कर्रा. छाता पंचायत के कुर्से गांव में गुरुवार को कर्रा सोसाइटी फॉर रुरल एक्शन और ग्रामसभा कुर्से की ओर से आदिवासी पारंपरिक मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि आदिवासी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और सामुदायिक भावना प्राकृतिक को समर्पित है. आदिवासी मेला में कई सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया. मेला में भोजन की आदतें, पारंपरिक बीज, औषधीय जड़ी-बूटियां और उनकी समृद्ध धरोहर और संस्कृति को बढ़ावा देने और संरक्षित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया. आदिवासी पारंपारिक मेला के दौरान किसानों की ओर से उत्पाद, फसल, फल, सब्जी की प्रदर्शनी, फुटबॉल किट वितरण, घड़ा फोड़ प्रतियोगिता, पारंपरिक गान, पारंपरिक ड्रेस जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, मेला में पांच उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में छाता मुखिया सुखराम मुंड़ा, रम्भावती सिंह, सादिक जहां सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है