रनिया. मनाहातू गांव में सोमवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. किसान घुरन साहु के मकान को तोड़कर चावल खा गया. मकान के मलबे में दबने से घुरन साहु और उसकी पत्नी पुष्पा देवी घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़कर जंगल की ओर भगाया. वहीं, घायल घुरन को उपचार के लिए रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे गंभीर चोट लगी है. घटना में पुष्पा देवी को मामूली चोट आयी है. हाथी के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लगातार क्षेत्र में हाथी के आतंक बढ़ने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. हाथी मकान तोड़ने और दैनिक उपयोगी सामग्री के मकान के अंदर दबने से पीड़ित परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है. वन विभाग की ओर से भुक्तभोगी परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है