सोनाहातू थाना में नामजद मामला दर्ज, घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित
प्रतिनिधि, सोनाहातूबांधडीह गांव के जंगल में पेड़ की अवैध कटाई के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 23 मार्च की दोपहर में बांधडीह निवासी यशोदा देवी (60) तालाब में स्नान कर रही थी. उसी जगह पर पुरुलिया के पतराडीह निवासी मोहन महतो पेड़ की अवैध कटाई करा रहा था. पेड़ काटने में कई मजदूर लगे थे. एक पेड़ महिला के ऊपर गिर गया. ग्रामीणों की मेहनत के बाद महिला के ऊपर से पेड़ हटाया गया. वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे इलाज के लिए सिंगपुर के नर्सिंग होम, मुरी में भर्ती कराया गया. एक अप्रैल की सुबह महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने सोनाहातू थाना को आवेदन लिखकर घटना की सूचना दी. मंगलवार को परिजन शव को अस्पताल से सीधे सोनाहातू थाना में लाकर रख दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना को लेकर थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है.
दिन भर पेड़ों की कटाई, रात में परिवहन
इधर, ग्रामीण घटना को लेकर आक्रोशित हैं. बताया जाता है कि क्षेत्र में बेखौफ होकर लकड़ी माफिया पेड़ की कटाई और परिवहन कर रहे हैं. इसके लिए न एनओसी और न परिवहन परमिट की जरूरत पड़ती है. सिर्फ जिम्मेवार पदाधिकारी को चढ़ावा देकर बेखौफ होकर अवैध लकड़ी का धंधा कर रहे हैं. दिनभर लकड़ी कटाई और रात के अंधेरे में छोटी-बड़ी गाड़ियों से परिवहन कर बंगाल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है