प्रतिनिधि, खूंटी भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को संकल्प से सिद्धि तक पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला के मुख्य वक्ता झारखंड प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप ने कहा कि मोदी सरकार ने जो संकल्प लिया उसे पूरा किया. संकल्प से सिद्धी वंचितों की सेवा, महिलाओं को सशक्त बनाने, युवाओं को अवसर देने और किसानों को सम्मान दिलाने से जुड़ी 11 वर्षों की गाथा है. यह एक नये की भारत कहानी है. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धि पर शक्ति केंद्र में चौपाल लगाकर चर्चा करना है. इसके साथ ही मां के नाम एक पेड़ लगाना है. तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से 2025 तक के 11 साल के शासन विकसित भारत का अमृतकाल है. हमने संकल्प लिया था भारत को समृद्ध बनाने का और मोदी जी के बल और कुटनीतिज्ञ से आज भारत जापान को पछाड़ कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. पहलगाम घटना के बाद सेना का शौर्य हम सब ने देखा है. पूर्व जिला अध्यक्ष कांशी नाथ महतो ने कहा कि सभी कार्यकर्ता रोज एक घंटा संगठन को दें. संचालन संजय साहू ने और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री निखिल कंडुलना ने किया. मौके पर कृपा सिंधु बेहरा, गंदौरी गुड़िया, भागीरथ राय, गोपाल स्वर्णकार, प्रियंक भगत, महावीर राम, परशुराम दास, सीताराम नाग, मदन मोहन गोप, कलिन्दर राम, पुरेन्द्र मांझी, श्याम सोनी, रोहित साहू, कंचन सिंह, सुबोध कुमार, रंदाय नाग, रीता देवी, मीना देवी, सुधीर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है