खूंटी.
मुंबई में आयोजित जीएमआर रग्बी प्रीमियर लीग में खूंटी के अभिषेक टूटी को बेंगलुरु ब्रेवहार्ट की ओर से ऑक्सन किया गया है. देश में आयोजित पहली बार जीएमआर रग्बी प्रीमियर लीग में छह टीमें शामिल हैं. जिसमें खूंटी के खिलाड़ी को भी मौका मिला है. उसे आरपीएफ में शामिल किये जाने पर रग्बी एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु जालान, केके सिंह, हेजाज असदक, सचिन कुमार, शादाब खान, शीतल तोपनो सहित अन्य ने हर्ष प्रकट किया है.युवा कांग्रेस का चुनावी प्रक्रिया कल से
खूंटी.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण संगा की अध्यक्षता में बुधवार को खूंटी परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस किया गया. जिसमें डीआरओ पुष्कर ने युवा कांग्रेस के आगामी चुनाव के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 27 जून के बाद युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी. जिसमें 27 जून को नामांकन शुरू होगा. प्रदेश उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा ने युवा कांग्रेस एक ऐसा मंच है, जहां ग्राम से युवाओं को उठाकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया जाता है. युवाओं को सड़क से सदन तक जाने का अवसर प्रदान करती है. श्री संगा ने कहा कि अधिक-से-अधिक युवा चुनाव में भागीदारी लें. युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बहा, शिबलु, अनमोल, नौशाद, दशरथ सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है