खूंटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यता अभियान के तहत बुधवार को शहर के स्कूलों में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसके तहत सीएम ऑफ एक्सीलेंस स्कूल और आरपीएस हाई स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर रांची विभाग संयोजक प्रकाश टूटी और जिला संयोजक पवन ने विद्यार्थियों को अभाविप की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. चाहे वे शैक्षणिक परिसर में हों या कहीं और. एबीवीपी हर तरह से उनकी सहायता का प्रयास करता है. कार्यक्रम को आरपीएस स्कूल के निदेशक तेनाली टूटी ने भी संबोधित किया. मौके पर सौरभ, योगेश, दीपक, अशोक, ईशा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है