खूंटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान खूंटी जिले के विभिन्न स्कूलों में चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पांच अलग-अलग टीम बनाकर विद्यार्थियों से संवाद किया जा रहा है. जिसमें विद्यार्थियों को एबीवीपी के उद्देश्य और कार्य पद्धति से अवगत कराया जा रहा है. सोमवार को बिरसा सरस्वती शिशु मंदिर, सालेहातु और उच्च विद्यालय, मारंगहादा सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान रांची विभाग संयोजक प्रकाश टुटी, जिला संयोजक पवन कुमार, नगर अध्यक्ष राजेश कुमार, नगर मंत्री अशोक टुटी और सदस्यता प्रमुख योगेश कुमार ने विद्यार्थियों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने एबीवीपी के बारे में जानकारी दी. रांची विभाग संयोजक प्रकाश टूटी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है. जो विद्यार्थियों को राष्ट्रहित, समाज सेवा, और नेतृत्व निर्माण की दिशा में आगे बढ़ाता है. आज का विद्यार्थी कल का राष्ट्र निर्माता है, और एबीवीपी विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता, अनुशासन, सेवा और नेतृत्व का संस्कार भरता है. मौके पर स्कूल के प्राचार्य सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है