खूंटी. खूंटी के रेवा, गम्हरिया, कुदा, कर्रा और सारिदकेल में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार और झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 की कक्षा की मंगलवार को विधिवत शुरुआत की गयी. इस अवसर पर खूंटी के रेवा स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में विधायक राम सूर्या मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि सरकार द्वारा कई सुविधाएं दी जा रही है. विद्यार्थी योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ें. उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन बनाये रखने की अपील की. वहीं उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. कार्यक्रम में विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग, पुस्तकें, आईडी कार्ड समेत आवश्यक शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार, प्रमुख छोटराय मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है