23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व संग्रहण का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करें : उपायुक्त

उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण और राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की विभागीय समीक्षा

खूंटी. समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण और राजस्व विभाग से जुड़े मामलों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण, राजस्व विभाग और भू-अर्जन से संबंधित कार्य की समीक्षा की. उपायुक्त ने एक-एक कर खनन, उत्पाद, नगर पंचायत, मत्स्य, अवर निबंधक, श्रम, राजस्व सहित अन्य विभाग के राजस्व संग्रहण का जानकारी ली. उपायुक्त ने सभी विभागों को लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया. उन्होंने भू-लगान और सेस संग्रहण प्रतिवेदन की भी समीक्षा की. इस क्रम में सभी अंचल अधिकारियों को अपने दायित्वों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए कहा. उपायुक्त ने दाखिल-खारिज से संबंधित मामलों को लंबित नहीं रखने के लिए कहा. उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं सक्सेशन म्यूटेशन, परिशोधन ग्रीवांस, सर्टिफिकेट केस, अवैध जमाबंदी अन्य का भी उपायुक्त ने समीक्षा की. बैठक में एसडीओ दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, डीसीएलआर अरविंद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel