खूंटी. जिले में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा. इसे लेकर उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. बैठक में 21 जून की सुबह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में योग किया जायेगा. डीडीसी ने इस अवसर पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी को आमंत्रित करने, व्यापक प्रचार-प्रसार करने और समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने योगा मैट की उपलब्धता, प्रशिक्षित योगा ट्रेनर की व्यवस्था, पेयजल, रिफ्रेशमेंट, स्वास्थ्य सुविधा, सहित अन्य जरूरी संसाधनों की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा. इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा. मौके पर अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, आयुष चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित थे.
अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेंः डीडीसीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है