रनिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस सह परिवार कल्याण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक बाड़ा ने किया.उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन अपनाकर जीवन में खुशहाली लायें. आबादी को नियंत्रित कर देश की तरक्की में योगदान दें. उन्होंने सही उम्र में शादी करने और दो बच्चों के बीच कम से कम तीन वर्ष का अंतराल रखने की अपील की. उन्होंने बताया कि बच्चों में अंतर रखने के लिए गर्भनिरोधक का उपयोग कर सकते हैं. उन्होंने गर्भनिरोधक के विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी. डॉ संजय कुमार ने कहा कि कम बच्चे और छोटा परिवार ही आज के दौर में प्रगति का आधार है. छोटा परिवार सुखी परिवार को संदेश लोगों तक पहुंचाने की अपील की. बताया कि पुरुष नसंबदी करने पर लाभुकों को तीन हजार रुपये और उत्प्रेरक को 4000 रुपये तथा महिला बंध्याकरण करने पर महिला को 2000 और उत्प्रेरक को 300 रुपये दिया जाता है. कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता, रुक्मणि गुड़िया, रामचंद्र साहू, मीणा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है