खूंटी. अधिवक्ता सह नगर पंचायत के वार्ड 13 के पूर्व पार्षद प्रभात तोपनो का असमय मृत्यु हो गया. उनकी तबीयत खराब चल रही थी. निधन की सूचना से अधिवक्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. निधन पर पूर्व वार्ड पार्षद अर्पणा हंस, अनूप साहू, मार्षल बारला, सुमित मिश्र, प्रसन कुमार देमता, प्रेमा शांति भेंगरा, मगन मंजीत तिड़ू ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है