तमाड़. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर सड़कों के निर्माण को लेकर आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त रांची के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी तमाड़ को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की प्रमुख सड़कों की बदहाल स्थिति पर चिंता जताते हुए अविलंब मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की. ज्ञापन में एनएच 33 रायडीह मोड़ तमाड़ भाया लुंगटू, उलिडीह पथ मरम्मती, तमाड़ बड़ा तलाब के समीप क्षतिग्रस्त कलभट का निर्माण. सलगाडीह से उलीलोहर और सालगाडीह से बारिगाड़ा तक केनल पथ का निर्माण. तमाड़ बस स्टैंड से पीएससी हॉस्पिटल तक सड़क निर्माण. प्रेमनगर से लोवाडीह और भुइयाडीह से पानला तक पथ निर्माण की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इन सड़कों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है. जिससे आमजन को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है. प्रतिनिधिमंडल में आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह संयोजक प्रभारी हीरालाल दास. जगदीश गुप्ता. तमाड़ पूर्वी प्रभारी अनिल कुमार महतो. पश्चिमी प्रभारी धनेश्वर महतो. सह प्रभारी पंकज महतो. गुलाम महतो. आमलेशा पंचायत प्रभारी जीवन महतो. वरिष्ठ नेता शक्तिपद महतो व विश्वनाथ महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है