03खूंटी 07- निशु रानी.
03खूंटी 08- गुड्डी लोहरा.
03खूंटी 09- प्रतिमा केरकेट्टा.
03खूंटी 10- अनमोल हस्सा.
03खूंटी 11- नीतीश कुमार.
खूंटी.
बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर में इंपीरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग जमुआदग की सभी छात्राएं सफल हुई हैं. कॉलेज के निशु रानी, अपर्णा कंडुलना, रीना केरकेट्टा, प्रतिमा केरकेट्टा, गुड्डी लोहरा, नीतीश कुमार और अनमोल हस्सा सहित सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. कॉलेज के निदेशक डॉ शैलेश कुमार सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि छात्राओं की सफलता उनके परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है. उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल शैक्षणिक सफलता नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान देना है. छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन, शिक्षक और अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. वहीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है