कर्रा. कर्रा के कोनसा मोड़ पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि हाई स्कूल जरियागढ़ के सामने हाल ही में बनी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश हैं. गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गयी है. शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष विनय गुप्ता ने सड़क का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता हुई है. उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं सड़क का पुनः निर्माण करने का भी मांग की है. समाजसेवी हरेंद्र लोहरा ने कहा कि स्कूल के सामने इस तरह से सड़क का टूट जाना बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गयी तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सतीश सिंह ने भी एजेंसी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस एजेंसी को कार्य मिला है, उस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता शशि शेखर आनंद ने कहा कि सड़क अच्छी बनी है और गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है. अधिक वर्षा के कारण कहीं थोड़ी दरार आ गयी होगी, जिसकी मरम्मत करा दी जायेगी. फिलहाल सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है