तोरपा. पहलगाम की घटना के विरोध में बुधवार को तोरपा में आक्रोश मार्च निकाला गया. घटना से आक्रोशित लोग नगर भवन के पास इकठ्ठा हुए. यहां से आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च मेन रोड, कर्रा मोड़ होते हुए खासुआ टोली तक गया. यहां से आक्रोश मार्च वापस लौटकर ब्लॉक चौक पहुंचा. ब्लॉक चौक पर लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, पहलगाम की घटना का बदला लो, हिंदुओं का नरसंहार बंद करो आदि नारे जमकर लगाये. मार्च में शामिल लोग अपने अपने हाथों में नारे लिखे तख्ती व तिरंगा झंडा लिए चल रहे थे. आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने गुरुवार को तोरपा बंद का एलान किया गया. उन्होंने दुकानदारों व व्यापारियों से पहलगाम की घटना के विरोध में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का अनुरोध किया है. आक्रोश मार्च में पूर्व विधायक कोचे मुंडा, संतोष जायसवाल, धर्मेंद्र प्रसाद, रोहित जायसवाल, नीरज जायसवाल, कृपा सिंधु बेहरा, भगीरथ राय, दीपक तिग्गा,केशव कुमार, रुपेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रंजीत वर्मा, रामानंद साहू, शशांक राय, अरुण कुमार, जितेंद्र गुप्ता,, अंशु आदि शामिल थे. आक्रोश मार्च में शामिल पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि पहलगाम की घटना दिल दहला देने वाली है. सरकार इस घटना का बदला ले. आतंकियों को पताल से भी खोज निकाले तथा कड़ी सजा दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है