तोरपा. प्रखंड कार्यालय सभागार, तोरपा में बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई, खूंटी और संभव ट्रस्ट, झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में मिशन वात्सल्य के तहत बाल संरक्षण मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य गांव-गांव तक बाल सुरक्षा को सुनिश्चित करना और ग्राम सभाओं में बच्चों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देना रहा. साथ ही, किशोरों को सामाजिक भागीदारी के लिए प्रेरित करने पर बल दिया गया. कार्यक्रम में बाल विवाह, नशा मुक्ति, बाल तस्करी, यौन शोषण से सुरक्षा, सरकारी योजनाओं से बच्चों को जोड़ना और एकल अभिभावक या अनाथ बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. वंचित बच्चों को शिक्षा और आश्रय उपलब्ध कराने की दिशा में भी रणनीति पर विचार हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मो अल्ताफ अहमद, बीडीओ नवीन चंद्र झा, उप प्रमुख संतोष कर, संभव ट्रस्ट की अध्यक्ष मोनिका आर्या, सीडीपीओ पूजा कुमारी उपस्थित रहे. संभव ट्रस्ट से अनिल कुमार, प्रिया कुमारी, अभिषेक यादव, और दीपक तिग्गा, सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं और अन्य ग्रामीण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. कार्यक्रम के अंत में बाल संरक्षण से जुड़े स्थायी समाधान और ग्राम स्तर पर बाल अधिकारों की निगरानी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है