खूंटी. जिले में लगातार बारिश का कहर जारी है. लगातार बारिश के कारण सोमवार को मारंगहादा थाना क्षेत्र की डाड़ीगुटू पंचायत अंतर्गत बेलागड़ा गांव में एक खपरैल घर ढह गया. जिसके मलबे में दबने से एक वृद्धा की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 60 वर्षीय हन्ना टूटी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार घटना रात लगभग 11 बजे की है. तब घर में हन्ना टूटी और उसका पुत्र बेलोम टूटी सो रहे थे. इसी क्रम में घर की दीवार ढह गयी. जिसमें हन्ना टूटी दब गयी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में बेटा बाल-बाल बच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह मुखिया हन्ना टूटी गांव पहुंची. उन्होंने नुकसान का जायजा लिया. वहीं पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. मुखिया ने उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया है. वहीं मदद के स्वरूप पीड़ित परिवार को अनाज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है