खूंटी.
कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में 12 से 15 जून तक देहरादून में आयोजित सब जूनियर, कैडेट और जूनियर कराटे चैंपियनशिप के पहले दिन खूंटी के आर्यन प्रामाणिक ने झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता है. आर्यन ने कैडेट कुमीते के 45 किग्रा भार वर्ग में कई प्रतिद्वंद्वी को हराकर यह सफलता प्राप्त की है. आर्यन सेंसाई हेजाज असदक के मार्गदर्शन में स्थानीय लोयोला हाई स्कूल परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उनकी इस सफलता पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सेंसाई मानस सिन्हा, सीइओ सेंसाई केके सिंह, कार्यकारी महासचिव हेजाज असदक, सहसचिव शशि पांडेय, रंजीत मेहता, शादाब खान सहित संघ के कई सदस्यों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है