26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूलन कर भगतियों ने बरसाये आस्था के फूल

महादेव मंडा में चल रही मंडा पूजा के तहत बुधवार को झूलन किया गया. इस अवसर पर महादेव मंडा परिसर में बने झूलन में सभी भगतियों को कपड़े के सहारे बांध कर टांगा गया.

खूंटी. महादेव मंडा में चल रही मंडा पूजा के तहत बुधवार को झूलन किया गया. इस अवसर पर महादेव मंडा परिसर में बने झूलन में सभी भगतियों को कपड़े के सहारे बांध कर टांगा गया. इसके बाद उन्हें घुमाया गया. झूलन करते हुए भगतिया ऊपर से गुलेंची फूल की वर्षा कर रहे थे. इस दौरान नीचे खड़े श्रद्धालु गुलेंची फूल को लपकने का प्रयास कर रहे थे. मान्यता है कि गुलेंची फूल को पाने पर भगवान की कृपा बरसती है. इस अवसर पर महादेव मंडा में मेला भी लगाया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इससे पहले मंगलवार की रात में जागरण का आयोजन किया गया. इसमें छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं, भगतियों ने अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी भक्ति का परिचय दिया. गुरुवार को मंडा छठी का आयोजन कर विधिवत तरीके से मंडा पूजा का समापन होगा. मंडा पूजा को सफल बनाने में महादेव मंडा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्य और अन्य लोगों का योगदान रहा.

भूत गांव में दो मंडा पूजा

खूंटी प्रखंड के भूत गांव में वैशाख पंचमी के अवसर पर मंडा पूजा का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत दो मई को झूलन का आयोजन किया जायेगा. इसमें बड़ी संख्या में भगतियां शामिल होंगे. इस अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा. आयोजन समिति के प्रकाश टूटी ने बताया कि मेला के सफल संचालन के लिए 200 वॉलंटियर तैनात किये गये हैं. पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मंडा पूजा के तहत झूलन सबसे आकर्षण का केंद्र रहेगा. उन्होंने बताया कि मेला में खूंटी के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel