प्रतिनिधि, खूंटी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदधारी और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को खूंटी प्रखंड अंतर्गत फूदी पंचायत के डूंगरा, पनधन टोली का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने अतिवृष्टि से डुमरा गांव में हुए नुकसान का जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव का बिजली ट्रांसफर जल गया है. वहीं बिरसी कच्छप का कच्चा मकान गिर जाने की जानकारी दी. झामुमो के पदधारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसी क्रम में झामुमो फूदी पंचायत के कोषाध्यक्ष महावीर टोप्पो से भी मुलाकात की. वे पेड़ का टहनी काटने के दौरान गिरने से वे घायल हो गये थे. मौके पर केंद्रीय सदस्य डॉ हेमंत तोपनो, प्रखंड सचिव महेंद्र सिंह मुंडा, प्रखंड उपाध्यक्ष साहिल संगा, कर्रा प्रखंड उपाध्यक्ष जॉनसन होरो, प्रखंड संगठन सचिव प्रकाश मुंडा, डेविट हमसोय, मंगल होरो, गुटजोरा पंचायत कोषाध्यक्ष रिजु महतो, फूदी पंचायत अध्यक्ष धनी संगा, सचिव विलकन संगा, प्रह्लाद ठाकुर, महादेव मुंडा, नागेश्वर लोहरा, फागू लकड़ा, मुन्ना कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है