मैट्रिक, इंटर परीक्षा व नीट -जेईई में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया अपने अंदर की क्षमता विकसित करें और संकल्प मजबूत करें विद्यार्थी : अर्जुन मुंडा खूंटी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी इकाई के द्वारा बुधवार को बिरसा कॉलेज खूंटी स्थित बहुद्देश्यीय भवन में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. समारोह में मैट्रिक और इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जिले के लगभग एक हजार उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. वहीं नीट और जेईई में सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मुंडा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा प्रमुख भूमिका निभाती है. इसका लक्ष्य, नीति, उद्देश्य और दृष्टि स्पष्ट है. इसी उद्देश्य को लेकर सम्मान समारोह आयोजित कर सकारात्मक दिशा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों के अंदर क्षमता होती है. कुछ अपनी क्षमता को पहले दिखाने में सफल हो जाते हैं. उन्होंने सभी को अपने अंदर की क्षमता को विकसित करने और संकल्प को मजबूत करने की अपील की. आज यह सम्मान दिया जा रहा है. इससे अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी. रेन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ महेश कुमार रमन ने कहा कि जिले के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचे हैं. सही मार्गदर्शन के साथ सही मार्ग पर आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि नीट के सफल विद्यार्थियों को उनकी तरफ से गाइडलाइन दी जायेगी. कार्यक्रम को कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीके भगत, एवीबीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कुमारी दिशा दित्या ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ जया भारती कुजूर और राजकुमार गुप्ता ने किया. मौके पर मुख्य रूप से मुखिया प्रेमचंद टूटी, सकलदीप भगत, राजेश महतो, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, मनोज कुमार, प्रियंक भगत, अशोक टूटी, हीरांजलि हेम्ब्रम, पवन कुमार, प्रकाश टूटी, कंचन, श्रद्धा, अनजनी, निमोनती, आश्रित, सलमा, रिया, मधुवा, सौरभ, योगेश, एतवा, हर्ष, विलासी, शबनम, पैरों, मंगल, कुन्ती, शिल्पा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है