22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साथी अभियान के तहत तोरपा में 11 अनाथ व छह दिव्यांग बच्चे चिह्नित

विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डालसा ने दिव्यांगजनों के लिए जागरूकता अभियान चलाया तमाड़. झालसा के निर्देश पर डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर की देखरेख में दिव्यांगजनों के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को सलगाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एलएडीसी डिप्टी कविता कुमारी खाती ने योजना साथी, जागृति और आशा पर भी फोकस की तथा लोगो से ‘साथी’ अभियान के तहत निराश्रित बच्चों को चिह्नित कर डालसा को सूचना देने को कहा, ताकि उन्हें मदद मिल सके. उन्होने बाल विवाह, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा, डायन बिसाही, शिक्षा का अधिकार, मौलिक अधिकार, दिव्यांगजनों के अधिकारों के बारे में संवैधानिक प्रावधान पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान 11 अनाथ बच्चे व 6 दिव्यांग बच्चों को चिह्नित भी किये गये. पीएलवी अनिमा मल्लिक ने राष्ट्र के लिए 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि लोगों के घर-परिवार में कोई वाद है. अगर वह न्यायालय में चल रहा है. तो दोनों पक्ष उपस्थित होकर मध्यस्थता के माध्यम से वाद का निस्तारण करा सकते हैं. इसके लिए टॉल फ्री नंबर 15100 पर भी संपर्क किया जा सकता है. मौके पर पीएलवी अनिमा मल्लिक, नंदा नायक, वार्डन रीता बड़ाईक, राजा वर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel