23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्त उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग नशा मुक्ति उन्मूलन के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चला रहा है

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग नशा मुक्ति उन्मूलन के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चला रहा है. अभियान के तहत शुक्रवार को खूंटी में पदयात्रा निकाली गयी. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी के नेतृत्व में खूंटी के विभिन्न चौक-चौराहाें और बाजार में लोगों को नशा से होने वाले हानि के संबंध में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कहा कि नशा से आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक हर प्रकार का नुकसान होता है. युवाओं में नशीला पदार्थ के सेवन का समाज पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. एक तरफ नशा के कारण अकाल मृत्यु हो रही है, तो दूसरी ओर अपराध भी बढ़ रहा है. समाजसेवियों एवं सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को लोगों को नशा छुड़ाने की कोशिश करनी चाहिए. तभी एक सभ्य और विकसित समाज की कामना की जा सकती है. मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डॉ विजय किशोर रजक, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ नमिता टोप्पो, डीपीएम काननबाला तिर्की, डीपीसी डॉ उदयन शर्मा, डीएएम विकास कुमार सिंह, डीडीएम श्वेता सिंह, प्रधान लिपिक सुनीता दास सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel