खूंटी. अंतरराष्ट्रीय सिकल सेल दिवस के अवसर पर सोमवार को जिले में सिकल सेल के प्रचार-प्रसार और जांच के लिए वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम 25 जून तक चलेगा. उक्त बातें जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में आयोजित जागरूकता अभियान के एकदिवसीय कार्यशाला में जिला के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने कही. उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इससे होने वाले कठिनाइयों प्रारंभिक पहचान और उपचार को बढ़ावा देना है. इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम चलाया जायेगा. बैनर-पोस्टर और दीवार लेखन के द्वारा लोगों में जागरूकता फैलायी जाएगी. लोगों को अधिक से अधिक स्क्रीनिंग कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. सभी स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और ग्राम पंचायत में स्क्रीनिंग कैंप लगाया जाएगा. इससे पहले सिविल सर्जन ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीलम टोप्पो, डॉक्टर विजय किशोर रजक, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ नमिता टोप्पो, डीपीएम कानन बाला तिर्की, डीपीसी डॉ उदयन शर्मा, डीएएम विकास कुमार सिंह, डीडीएम श्वेता सिंह, प्रधान लिपिक सुनीता दास, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे.
सिविल सर्जन ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना कियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है