खूंटी.
विश्व बाल मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में खूंटी और अड़की प्रखंड में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में डालसा के सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि विश्व बाल मजदूर दिवस पर इस वर्ष चलो अपनी प्रतिबद्धताओं पर काम करें, बाल श्रम को खत्म करें थीम रखा गया है. उन्होंने बाल श्रम को खत्म करने और बच्चों को शोषण से बचाने के लिए सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया. लोगों से बाल मजदूरी पर रोक लगाने की अपील की. मौके पर प्रखंड के कर्मी, प्लान इंडिया अमित गुप्ता, पीएलवी चंदन कुमार, देवगी धान सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है