खूंटी.
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में अखिल विश्व गायत्री परिवार खूंटी शाखा ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें गायत्री परिवार के सभी सदस्य, एकल अभियान और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. रैली नेताजी चौक से शुरू होकर भगत सिंह चौक होते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ आकर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों को नशा उन्मूलन का संदेश दिया गया. चंदन मोदी और मदन मोहन गुप्ता ने लोगों को तंबाकू, शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होनेवाले नुकसान के बारे में जानकारी दी. मौके पर बालमुकुंद कश्यप, अमित किरण, धनंजय महतो, सीमा सिंह, आंचल मिश्रा, ब्यूटी मिश्रा, रेखा मिश्रा, राजेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है