खूंटी. खूंटी-सिमडेगा पथ में क्षतिग्रस्त पेलोप पुल में ग्रामीणों द्वारा बनायी गयी बांस की सीढ़ी को प्रशासन ने हटवा दिया है. वहीं पुल के पास सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है. अब सीढ़ी को हटा दिये जाने के बाद ग्रामीणों के सामने फिर से नदी पार करना चुनौतीपूर्ण हो गयी है. बांस की सीढ़ी से ग्रामीण नदी पार कर रहे थे. खास कर स्कूली बच्चों को अभिभावक सीढ़ी नदी पार करा रहे थे. इससे दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई थी. इस संबंध में अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने सीढ़ी को हटा दिया है. अब ग्रामीण नदी से होकर नदी पार कर रहे हैं. मजबूरी में अभिभावक बच्चों को पीठ में और कंधे पर बैठा कर पैदल नदी पार कर रहे हैं. इसमें भी कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है