खूंटी. कर्रा के डेहकेला पंचायत भवन में मंगलवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक जम्हार शाखा द्वारा वित्तीय समावेशन सह ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने ग्रामीणों को निष्क्रिय जन-धन खाता का पुनः केवाईसी करने, नया जनधन खाता खोलने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना सहित अन्य बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने ग्रामीणों से बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील लोगों से की. वहीं डिजिटल खाता, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, वाट्सएप बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग सहित अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठाने की अपील की. मौके पर एलडीएम ऋषिकेश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया गोविंदपुर शाखा प्रबंधक विक्रम प्रकाश झा, मुखिया ग्लोरिया लुगुन, बैंक सखी नीलम देवी, सेरमाली खान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है