प्रतिनिधि, कर्रा.
बीडीओ स्मिता नगेशिया और सीओ वंदना भारती ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के लोधमा, गोविंदपुर रोड, कर्रा, बिरदा और गोविंदपुर स्थित खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने खाद-बीज की अधिक दर पर बिक्री और ब्लैक मार्केटिंग की जांच की. दुकानदारों का स्टॉक रजिस्टर, रेट लिस्ट, बिक्री रसीद, लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की. जिसमें कई दुकानों के रिकॉर्ड अधूरे पाये गये. जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. वहीं दुकानदारों को लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी दी. कहा कि लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने दुकानदारों को खाद और बीज की बिक्री निर्धारित दर पर ही करने का निर्देश दिया. ग्राहकों को रसीद देने को कहा. वहीं लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज अद्यतन रखने और किसानों से पारदर्शिता के साथ व्यवहार करने के लिए कहा. बीडीओ और सीओ ने किसानों से भी बात की. उन्हें खाद या बीज की खरीदारी करते समय रसीद लेने को कहा. अधिकारियों ने बताया कि खेतीबारी के समय खाद-बीज दुकानों में खामियों को देखने के लिए निरीक्षण किया गया था. अभियान आगे भी जारी रहेगा. कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अधिक रेट पर किसानों को ठगी करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने किसी प्रकार की कालाबाजारी और गड़बड़ी की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है