कर्रा. कर्रा प्रखंड की बीईईओ विजयालक्ष्मी और प्रखंड के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद सभी शिक्षक बीईईओ के खिलाफ गोलबंद हो गये हैं. शिक्षकों ने बीईईओ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. शिक्षकों ने बीईईओ पर बिना किसी स्पष्टीकरण के प्रत्येक माह वेतन रोकने, शिक्षकों के कार्य में बीईईओ के पति द्वारा हस्तक्षेप करने और हर काम के लिए रुपये लेने का आरोप लगाया है. बीईईओ के खिलाफ गुरुवार को प्रखंड के सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने बीडीओ स्मिता नगेशिया से मुलाकात की. उनके समक्ष अपनी शिकायतों को रखा. बीडीओ स्मिता नगेशिया ने शिक्षकों की शिकायत सुनने के बाद बीईइओ से शिक्षकों के वेतन पंजी को आगे भेजने का निर्देश दिया. कहा कि शिक्षकों के वेतन पर उनका पूरा परिवार आश्रित है. उनका समय पर वेतन भुगतान करें. उन्होंने मध्याह्न भोजन में 75 प्रतिशत के कम आच्छादित विद्यालयों के शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग करने और कार्य में सुधार करने का मौका देने के लिए कहा. बीडीओ ने शिक्षकों के आरोप की खुद जांच करने करने का आश्वासन दिया. इधर इस संबंध में बीईईओ विजयलक्ष्मी ने कहा कि उनके ऊपर लगाये गये आरोप बेबुनियाद और निराधार है. ऐसी कोई बात नहीं है.
कर्रा प्रखंड के शिक्षकों ने बीडीओ के समक्ष की शिकायतB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है