तोरपा. तोरपा प्रखंड की सुंदारी पंचायत भवन में बुधवार को धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. इस अभियान के अंतर्गत भारी बारिश के बावजूद अच्छी संख्या में लोग उपस्थित हुए. शिविर में पेंशन के 10, राशन कार्ड से संबंधित छह, आयुष्मान कार्ड के सात, जॉब कार्ड से संबंधित सात मामलों का निष्पादन किया गया. शिविर में आये लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी और निःशुल्क दवा वितरण किया गया. इसके अतिरिक्त जिन लाभुकों का बैंक से संबंधित मामला था, उसे भी निपटाया गया. मुखिया और पंचायत सचिव ने ग्रामीणों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है