पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल
प्रतिनिधि, सोनाहातूपीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बिरसा मुंडा लर्निंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया. राहे आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिप सदस्य मंजू सिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि रोहिताश चौधरी, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, राजेंद्र महतो और कार्तिक महतो ने किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी पारंपरिक संस्कृति और धरोहर से जुड़े शस्त्र, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया. छात्राओं ने धान काटने वाले हसुआ, तीर-धनुष, मिट्टी के बर्तन, बांस से बने दउरा, मछली पकड़ने के लिए जाल व बंसी, ढोल, लोटा, कांसे के बर्तन, सूप और खेती-बाड़ी में उपयोग होने वाले कुदाल सहित कई पारंपरिक वस्तुओं का प्रदर्शन किया. उन्होंने इन वस्तुओं के उपयोग और उनके महत्व के बारे में भी बताया. इसके अलावा, संथाली, नागपुरी नृत्य और संगीत की शानदार प्रस्तुति दी गयी. विद्यार्थियों ने बिरसा मुंडा की जीवनी से संबंधित कहानी, फोटो, नाटक और कला-संस्कृति मॉडल भी प्रस्तुत किये. मौके पर वार्डन शशि बाड़ा, सरोजिनी टोप्पो, फुलमनी बाड़ा, सौरभ कुमार सिंह, वनमाली कुमार, राजाराम लोहरा, ज्ञानरंजन महतो, राहे वार्डन परमेश्वरी कुमारी, विमला कुमारी सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य व छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है