तोरपा. भारतीय जनता पार्टी तोरपा मंडल द्वारा सोमवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर उनको याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष जायसवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदानों को याद करते हुए संगठन के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को बताया. उन्होंने कहा कि डॉ मुख़र्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपनी जान दे दी. कार्यक्रम में पूर्व जिला महामंत्री शशांक शेखर राय , जिला उपाध्यक्ष भागीरथ राय , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीरज जायसवाल, महावीर साहू, सुबोध कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है