23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में भ्रष्टाचार और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

झारखंड सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, आतंक, जंगलराज के खिलाफ मंगलवार को भाजपा ने प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन किया.

खूंटी. झारखंड सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, आतंक, जंगलराज के खिलाफ मंगलवार को भाजपा ने प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर खूंटी प्रखंड में नगर मंडल और ग्रामीण मंडल ने प्रदर्शन करते हुए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि लंबी-चौड़ी घोषणाओं का सपना दिखा कर फिर एक बार राज्य की सत्ता पर काबिज होने वाली हेमंत सरकार की नीति और नीयत में कोई बदलाव नहीं आया है. विधि व्यवस्था की हालत ऐसी कि कोई सुरक्षित नहीं. हत्या, लूट आम बात हो चुकी है. अपराधी बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे. जिला महामंत्री संजय साहू जी ने कहा कि आज विद्यालयों में शिक्षक नहीं, लेकिन शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. ऑक्सीजन और एम्बुलेंस के अभाव में गरीब मरने को मजबूर हैं. अपराधियों, दुराचारियों, भ्रष्टाचारियों की हेमंत के राज हिम्मत बढ़ गयी है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विनोद नाग, महावीर राम, रूपेश जायसवाल, मदन मोहन गोप, अर्जुन पहान, योगेंद्र नायक, विकास चौधरी, मंगा नाग, सुदर्शन भोगता, लिलु पहान, राजेश महतो, राजेश नाग, रंदाय नाग सहित अन्य उपस्थित थे.

मुरहू में सौंपा गया ज्ञापन

भाजपा मुरहू मंडल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम बिहारी लाल और महामंत्री भुनेश्वर मांझी की अध्यक्षता में मंगलवार को बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, सुरेश प्रसाद, दुरजो कुम्हार, गोमेश्री पहान, लक्ष्मण गोप, संतोष प्रसाद, शिरका हस्सा पूर्ति, बिरसा सोय, मंगरा मुंडा, लक्ष्मी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे. वहीं, अड़की में भी मंडल अध्यक्ष परसुराम दास की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना सह आक्रोश प्रदर्शन किया गया. इसके बाद बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर भाजपा एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय मुंडा, जगन्नाथ मुंडज्ञ, रीता मुंडा, संतोष साहू, सुभाष हालदार, गोपाल स्वर्णकार, आनंद राम, परता मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel