तमाड़. प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. रायडीह मोड़ से प्रखंड कार्यालय तक निकाले गये इस मार्च का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी एवं कालीचरण ने किया. कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार मुर्दाबाद. बालू माफिया होश में आओ. भ्रष्टाचार बंद करो जैसे नारे लगाये. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि सरकार ने मैया सम्मान योजना के नाम पर महिलाओं को ठगा है. भाजपा नेता दिलीप सेठ ने वृद्धा. विधवा. विकलांग पेंशन समेत जमीन म्यूटेशन में व्याप्त भ्रष्टाचार को सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा बिना घूस के सरकारी कार्य नहीं हो रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरती कुजूर, प्रभारी लक्ष्मण सिंह मुंडा, समरेन्द्र मुखर्जी थे. मार्च में भाजपा वरिष्ठ नेता सह जिप सदस्य दिलीप सेठ, राजेन्द्र महतो, उदय महतो, चैतन सिंह मुंडा, सुखलाल महतो, शंकर सोनी, सुरेन्द्र साहु, चंदन साहु, राहुल गिरि, असित अधिकारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. मार्च के बाद प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है