खूंटी. शहर के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप मंगलवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान पेलोल गांव निवासी 32 वर्षीय विनोद रूंडा के रूप में की गयी है. उसके चेहरे और शरीर के हिस्सों में चोट के निशान पाये गये हैं. हालांकि उसके मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं घटना की जांच करने में जुट गयी है. परिजनों के अनुसार विनोद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है