तोरपा.
थाना क्षेत्र के तोरपा-कर्रा रोड पर शुक्रवार को एक बोलेरो (जेएच 01डीडी 6875) अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गड्ढे में गिर गया. इससे बोलेरो पर सवार सात लोग घायल हो गये. घायलों में इटकी थाना क्षेत्र के कुरगी सेमरा गांव निवासी सूरज गोप (22), रामगढ़ जिले कर सुथरपुर, भूरकुंडा निवासी दिनेश गंझू,(20) कामडारा थाना क्षेत्र के पोजे बड़का टोली निवासी बिरजीजिया तोपनो(35), उसका पति जकरियस तोपनो(45) बेटा संतोष तोपनो (15), बेटी उर्सेला तोपनो (20) और उर्सेला की तीन वर्षीय बेटी अनन्या शामिल हैं. गाड़ी सूरज गोप चला रहा था. हादसे की सूचना मिलते ही सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. चालक सूरज गोप ने बताया कि वह अपने दोस्त दिनेश गंझू के साथ गुरुवार को पोजे आया था. शुक्रवार को वह उर्सेला और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर घुरती रथ मेला देखने के लिए इटकी जा रहा था. छाता नदी पुल के पास एक गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी. तोरपा पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाना ले आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है