प्रतिनिधि, खूंटी.स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शनिवार को टाटा ट्रस्ट सिनी और प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड और पंचायत स्तरीय चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर किशोरियों ने माहवारी विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. जिसमें माताओं से अपनी बच्चियों के साथ माहवारी विषय पर खुल कर बात करने और चुप्पी तोड़ने की अपील की गयी. इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने माहवारी स्वच्छता के सभी आयामों को अपनाने और दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ ली. कार्यक्रम में किशोरियों को भ्रांतियों से दूर रहने की सलाह दी गयी. लोगों को लघु वीडियो फिल्म के माध्यम से भी जागरूक किया गया. समारोह में माहवारी विषय पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाली महिलाओं का केस स्टडी और सक्सेस स्टोरी साझा किया गया. आयोजन को सफल बनाने में जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया की अहम भूमिका रही.
उत्कृष्ट कार्य करनेवाली महिलाओं की सक्सेस स्टोरी साझा की गयीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है