खूंटी. जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. जिसके कारण खूंटी-तोरपा रोड में बनई नदी पर बना पुल ढह गया. जिसमें एक ट्रक फंस गया. जिसे बाद में क्रेन की सहायता से बाहर निकाल लिया गया. पुल के ढह जाने से खूंटी से तोरपा और सिमडेगा का संपर्क टूट गया है. इससे झारखंड का ओड़िसा से भी संपर्क प्रभावित हुआ है. अब वाहनों को दूसरे वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा. गुरुवार को भी पुल के धंसने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. हालांकि सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग होकर निकल गये. घटना की जानकारी मिलने पर खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से जानकारी ली. खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि पुल पुराना हो गया था. कुछ कमियां रही होंगी. यह जांच का विषय है. बालू का उठाव भी कारण हो सकता है. पुल धंसने की जानकारी सरकार को दी जायेगी. सरकार से पुल के निर्माण की मांग की जायेगी. सावन का महीना भी आनेवाला है. इसलिए पुल का जल्द निर्माण करने का प्रयास किया जायेगा. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने स्थिति का अवलोकन कर स्थानीय प्रशासन को तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति से मिल कर आनेवाली श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और उनको बेहतर सुविधा कैसे दी जाये, इस पर विचार विमर्श किया. विधायक ने आश्वासन दिया कि पुल की मरम्मत कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
पेलोल पुल के ढहने की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ दीपेश कुमारी, खूंटी एसडीपीओ वरूण कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं पथ प्रमंडल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. घटना के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल के दोनों ओर मिट्टी डालकर बेरिकेडिंग की गयी है. वहीं लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है. अधिकारियों ने दोनों ओर से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं वैकल्पिक व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है.
पुल के ढह जाने से खूंटी से तोरपा और सिमडेगा का संपर्क टूटाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है