रनिया.
रानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कैनबाकी गांव में रविवार को रनिया पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलफ छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान पुलिस ने लगभग 100 किलोग्राम महुआ जावा और 20 लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को उग्रवाद-नक्सल संगठन के संपर्क से अपने बच्चों को दूर रखने और असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर सूचित करने के लिए जागरूक किया. वहीं ग्रामीणों को नशापान से भी दूर रहने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है