खूंटी.
लोयोला इंटर कॉलेज व लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल में रविवार को कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों के कक्षा छह से लेकर 12 तक के विद्यार्थी शामिल हुए. फिटजी रांची के निदेशक प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं के बाद की शिक्षा और करियर के विकल्प की जानकारी दी. वहीं उन्हें अपनी रुचि के अनुसार कैरियर चुनने के टिप्स दिये. आयोजन को सफल बनाने में बिशप विनय कंडुलना, हबील हेमरोम, मार्शल केरकेट्टा, पंकज कुमार, रणधीर कुमार, तरुण मिंज, फादर सुमन टोप्पो, सामुएल पूर्ति, डेविट हमसोय, शशि भूषण हेमरोम, नरेश तिर्की ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है