प्रतिनिधि, तोरपा. प्रयास हमारा और स्टूडेंट क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शुक्रवार को संत जोसफ कॉलेज में लीडरशिप और डिफेंस में कैरियर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक नेतृत्व तथा सैन्य क्षेत्रीय सेवा के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाना था. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ध्यानचंद अवॉर्डी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुमराई टेटे, भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन अल्बर्ट बा, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अजय लकड़ा व संत जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल फॉदर डॉ गैब्रियल सुरीन थे. सेमिनार में छात्र-छात्राओं को एकता की शक्ति, संगठनात्मक नेतृत्व तथा देश के प्रति उनके कर्तव्यों व समर्पण के भाव के संबंध में जानकारी दी गयी. सैन्य क्षेत्र में विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण से संबंधित विषय पर मुख्य वक्ताओं ने मार्गदर्शन किया. उन्होंने संबंधित क्षेत्र से जुड़ी जानकारी विद्यार्थियों को साझा किया. सेमिनार के आयोजन में स्टूडेंट क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया के सचिव उत्तम गुड़िया, संत जोसेफ महाविद्यालय के सीएसएमआइ इकाई के मेंटोर सहायक प्राध्यापक विलियम बोदरा, फादर रवि पॉल एक्का, प्रयास हमारा के अध्यक्ष सजीत टोप्पो, संजय सलिल टोपनो आदि ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है