26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गली-गली में घूमकर युवाओं की टोलियों ने लगाया रंग

रंगों का त्योहार होली प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. प्रखंड में गुरुवार की रात को होलिका दहन किया गया, जबकि शनिवार को होली मनायी गयी.

प्रतिनिधि, तोरपा

रंगों का त्योहार होली प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. प्रखंड में गुरुवार की रात को होलिका दहन किया गया, जबकि शनिवार को होली मनायी गयी. लोगों ने एक-दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. परंपरा के अनुसार तोरपा व आसपास के क्षेत्रों में प्रथम पाली में रंगों की होली खेली गयी. इसके बाद लोगों ने अबीर की होली खेली. युवाओं व बच्चों की टोली सुबह से ही एक-दूसरे के साथ रंग खेलते नजर आये. विभिन्न चौक-चौराहों व गलियों में युवा, बच्चे व बड़े अपनी अपनी टोलियों के साथ रंग में सराबोर दिखे. युवाओं की टोली डीजे की धुन पर थिराकते नजर आये. प्रखंड के तपकारा में डीजे और ढोल मंजिरे के साथ लोग जमकर झूमे उन्होंने तपकारा मेन रोड, दशहराटांड़, बाजारटांड़ आदि विभिन्न क्षेत्रों घूम घूमकर होली गया और एक-दूसरे को रंग लगाया.

नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गयी :

गौर बाणी प्रचार केंद्र की ओर से शुक्रवार को नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गयी. यात्रा के दौरान भक्तों को टोली से सभी को ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंगल नीलय दास, राजेश प्रभु, पवन महतो सहित कई भक्त झाल-मंजीरे-मृदंग के साथ संकीर्तन यात्रा में शामिल हुए और घरों और दुकानों में जाकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाया. नगर संकीर्तन यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर खसुआ टोली, मेन रोड होते हुए हिल चौक स्थित देवी गुड़ी तक गई और वहां से वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंच यात्रा समाप्त हुई. होली के पावन अवसर पर जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम को अबीर गुलाल अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की. होली के दौरान पुलिस सतर्क रही. होली के दौरान जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. पुलिस टीम भी गश्त करते दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel