23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बने अनूप साहू

केंद्रीय रामनवमी महासमिति के लिए चुनाव किया गया. रविवार को खूंटी क्लब परिसर में मतदान प्रक्रिया हुई.

खूंटी.

केंद्रीय रामनवमी महासमिति के लिए चुनाव किया गया. रविवार को खूंटी क्लब परिसर में मतदान प्रक्रिया हुई. इसमें कुल 201 सदस्यों में से 188 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल चार मत रिजेक्ट किये गये. रविवार को ही मतगणना किया गया. इसमें सबसे अधिक मत हासिल कर अनूप साहू महासमिति के अध्यक्ष चुने गये. उन्हें कुल 105 मत हासिल हुआ. वहीं, दूसरे स्थान पर रुपेश जायसवाल को 61 और तृतीय स्थान पर सुनील कुमार साहू को 18 मत हासिल हुआ. मतगणना के बाद इसकी घोषणा की गयी. ज्ञात हो कि खूंटी में इस बार चुनाव के माध्यम से महासमिति का गठन करने का फैसला लिया गया था. इसमें अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार सामने आये थे. इसमें अनूप साहू, रुपेश जायसवाल, सुनील कुमार साहू और मुकेश जायसवाल शामिल थे. मुकेश जायसवाल ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद तीन उम्मीदवारों के बीच मतदान किया गया. वहीं महासमिति के महामंत्री और कोषाध्यक्ष के लिए क्रमशः जितेंद्र कष्यप और सुदामा मिश्र निर्विरोध रहे.

चुनाव प्रभारी मदन मोहन मिश्र, सुदामा मिश्र, किशोर गौंझू और संजीव चौरसिया ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराया. चुनाव जीतने के बाद अनूप साहू ने कहा कि भले मैं अध्यक्ष चुना गया हूं लेकिन सभी राम भक्त अपने आप में अध्यक्ष हैं. सभी अपना अपना दायित्व को निभायेंगे. सभी राम भक्तों के सहयोग से भाईचारे के साथ रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. हम सभी इसका संकल्प लेते हैं. महामंत्री चुने गये जितेंद्र कश्यप ने कहा कि वे लगातार नौ साल से इस पद की जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. इस वर्ष भी भव्य रूप से रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel