खूंटी. शहर के तोरपा रोड खूंटी टोली स्थित जेआइआइटी एकेडमी कंप्यूटर सेंटर में रविवार को 12 माह का एडवांस कंप्यूटर कोर्स, छह माह का डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स और अन्य कोर्स पूरा करने वाले कुल 70 विद्यार्थियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरण का वितरण किया गया. केंद्र के निदेशक बिरेंद्र नाग ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को उत्कृष्टता पुरस्कार दिया गया. जिसमें प्रथम एंजेल अंजली चोंडे, द्वितीय जोसेफ तोपनो और तृतीय प्रीति कुमारी शामिल हैं. संस्थान की निदेशिका बुलबुल आइच ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनायें दी. उन्होंने कंप्यूटर के महत्व के बारे में समझाया. मौके पर सहायक शिक्षिका मोनी रानी, रोजलिन, दिव्या, अभिनव, पूर्वी, गणेश सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है