पंचायत सहायकों के लिए कमरे, सहायता केंद्र जल्द शुरू करने के निर्देश
खूंटी, प्रतिनिधिजिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गयी. डीपीआरओ ने 15वें वित्त आयोग के तहत ग्राम पंचायतों एवं पंचायत समितियों को प्राप्त अनुदान राशि के उपयोग की प्रगति, पंचायत सचिवालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति, सचिवालय भवनों को डिजिटल पंचायत के रूप में विकसित करने और वहां की बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की. बैठक में यह सामने आया कि कई पंचायत सचिवालयों में डिजिटल ढांचे की स्थापना अब भी अधूरी है. इस पर नाराजगी जताते हुए डॉ सिंह ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीपीआरओ ने पंचायत सहायकों के लिए निर्धारित कक्षों के आवंटन और पंचायत सहायता केंद्रों की शीघ्र शुरुआत के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पंचायत ज्ञान केंद्रों की स्थापना और संचालन में भी तेजी लायी जाये. डॉ सिंह ने सभी कनीय अभियंताओं को विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये. बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), कनीय अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है