23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान की बेटी चमेली बनी कॉमर्स की जिला टॉपर

इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में गरीब किसान की बेटी चमेली एक्का खूंटी जिला की टॉपर बनी.

बैंक मैनेजर बनना चाहती है कॉमर्स की जिला टॉपर

प्रतिनिधि, तोरपा.

इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में गरीब किसान की बेटी चमेली एक्का खूंटी जिला की टॉपर बनी. वह श्री हरि प्लस टू उच्च विद्यालय तोरपा की छात्रा है. उसे 88.2% मिले हैं. चमेली को कुल 441 अंक मिले. उसे अंग्रेजी में 74, अकॉउंट में 88, बीएसटी में 90, ईटीपी में 97, आइटीएस में 92 तथा इकोनॉमिक्स में 78 अंक मिले. चमेली एक्का पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर के चोरबिंदा गांव की रहनेवाली है. उसकी मां दिव्या एक्का गृहिणी हैं. जबकि पिता तैरस एक्का किसान हैं. खेतीबारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. चमेली तोरपा में भाड़े के घर में रहकर पढ़ाई करती थी. उसकी इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका किरण हेरेंज व कॉमर्स के शिक्षक एरिक ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

बैंक मैनेजर बनना चाहती है चमेली :

कॉमर्स की जिला टॉपर चमेली एक्का बैंक मैनेजर बनना चाहती है. वह आगे बी कॉम की पढ़ाई कर बैंक पीओ की तैयारी करेगी. इसके अलावा श्री हरि स्कूल तोरपा की बुलबुल कुमारी 84.8% अंक लाकर जिला में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. उसे कुल 424 अंक मिले हैं. निखिल तोपनो 83.8% अंक लाकर विद्यालय का थर्ड टॉपर बना है. इसी विद्यालय की रिया कुमारी 399 अंक तथा अजीत आईंद 387 अंक लाकर क्रमशः विद्यालय में चतुर्थ व पांचवां स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel