रनिया. रनिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के कक्षा तीन से पांच में अध्ययनरत 12 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रामवि रनिया और बालिका वर्ग में जीईएलपीएस बघीया की टीम विजयी रही. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी खूंटी अपरूपा पॉल चौधरी और जिला शिक्षा अधीक्षक खूंटी अभय कुमार शील ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. मौके पर बीपीओ विवेक कुमार, एलेटा कंडूलना, निशा रानी हस्सा, शिल्पा डहंगा, राजेश तिर्की, प्रकाश चंद नाग, दिलीप सिंह, मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है