21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरसात से पहले नालियों की हो रही सफाई

वहीं इस वर्ष बरसात का मौसम भी बहुत जल्द आने की उम्मीद है. ऐसे में नगर पंचायत अभी से अपनी तैयारियों में जुट गयी है.

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी में आये दिन बारिश हो रही है. वहीं इस वर्ष बरसात का मौसम भी बहुत जल्द आने की उम्मीद है. ऐसे में नगर पंचायत अभी से अपनी तैयारियों में जुट गयी है. बरसात के मौसम से पहले ही शहर के नालियों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. अभी शहर के मेन रोड, डाक बंगला रोड, आजाद रोड सहित अन्य प्रमुख रोड में बने नालियों की सफाई की जा रही है. इसके लिए छह सुपरवाइजर और 40 मजदूरों को लगाया गया है. वहीं कई मशीनों का भी प्रयोग कर रही है. नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने बताया कि शुरूआत में प्रमुख सड़कों को फोकस किया गया है. इसके बाद शहर के अन्य सड़कों में बनी नालियों को भी साफ किया जायेगा. जिससे बारिश के बाद नालियों में जल-जमाव की स्थिति नहीं बने. उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में कई अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं.

मच्छरों के लार्वा मारने के लिए केमिकल का हो रहा छिड़काव : वि

गत वर्ष डेंगू का प्रकोप देखने को मिला था. इसे देखते हुए नगर पंचायत इस वर्ष सतर्कता बरत रही है. नगर पंचायत की प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज ने बताया कि शहर में फॉगिंग शुरू की गयी है. वहीं मच्छरों के लार्वा को मारने के लिए केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं एक टीम तैयार की गयी है जो शहर में घूमकर जल जमाव का पता लगायेगी. जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके. लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जायेगा.

अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान :

नगर पंचायत द्वारा शहर में अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत शहर के भगत सिंह चौक परिसर में सड़क में लगने वाले दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है. वहीं शनिवार को शहर के कर्रा में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel